कंप्यूटर संचालक गुरुजी छात्रा को लेकर फरार क्षेत्र में हो रही है तरह-तरह की चर्चाये- सूत्र
छात्र-छात्राओं और गुरुजी का संबंध ऐसे ही कलयुगी गुरुजी कर रहे हैं शिक्षा जगत को शर्मसार
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरई चौराहा स्थित आईटी प्रोफेशनल कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संचालक निवासी ग्राम लरू थाना कोतवाली कुंडा बाजार में रहकर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलाता है।
विगत दिनों बीजू मऊ गांव निवासी छात्रा जो की वैष्णो देवी महाविद्यालय गोंदाही में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।
उसके यहां कंप्यूटर सीखने जाती थी उसको लेकर फरार हो गए जब इस पीड़ित के मां-बाप थाने गए।
प्रभारी निरीक्षक ने दबाव बनाया तो बताया कि हमारा इससे जब से कंप्यूटर सीखने आ रही हैं तभी से संबंध है अब हम इन्हीं के साथ रहेंगे जिससे क्षेत्र के लोगों में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के प्रति आक्रोश है सवेरे कई अभिभावक आकर कैसे इंस्टिट्यूट को यहां से बंद कर हटाया जाए इस बारे में प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि लड़की बालिक है। और इसमें पॉस्को एक्ट नहीं बनता इसलिए मां-बाप भी परेशान होकर बैठ गए हैं।
गुरुजी लड़की लेकर फरार हैं पुलिस बचाव में लगी हुई है
कैसे चलेगा छात्र-छात्राओं और गुरुजी का संबंध ऐसे ही कलयुगी गुरुजी कर रहे हैं शिक्षा जगत को शर्मसार प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला।
इसे भी पढ़ें महाराजा सुहेलदेव पासी संघ के अध्यक्ष ने एथलेटिक्स विजेता सुनीता सरोज को दी बधाई