Home » सूचना » हजारों मजदूरों ने ठप किया काम काज

हजारों मजदूरों ने ठप किया काम काज

एटा में हजारों मजदूरों ने ठप किया कामकाज: लेबर गेट बंद किए जाने का कर रहे विरोध आने जाने में 2 घंटे लगेंगे ज्यादा।

एटा में जवाहर तापीय विद्युत परियोजना में हजारों मजदूरों ने कामकाज ठप कर दिया परियोजना के मुख्य गेट पर गेट बंद कर जाम लगा दिया बड़ी योजना में जाम लगा रहे और प्रदर्शन कर रहे मजदूर के कारण हालात बिगड़ने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना है उनके आने जाने वाले लेबर गेट परियोजना प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया है अब मुख्य गेट से आने जाने को कहा जा रहा है जो उनके लिए बहुत दूर पड़ता है एक मजदूर रामप्रसाद का कहना है कि लेबर गेट बंद कर देने से मजदूरों का अपने कार्य स्थल तक आने जाने में 2 घंटे तक का अतिरिक्त समय लगेगा और लगभग 7 से 8 किलोमीटर अधिक चलना पड़ेगा 2 घंटे से अधिक समय पहुंचने में लगेगा क्योंकि मजदूरों की कॉलोनी बहुत दूर हो जाएगी इसके चलते उनको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा कब वह खाना बनाएंगे ,कब जाएंगे , कब खाएंगे , कब वह काम करेंगे

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें माया मिली न राम, अयोध्या ने भी ठुकराए ठगवान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।