Home » क्राइम » पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए एक लाख रुपए को कौशाम्बी पुलिस ने कराया वापस

पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए एक लाख रुपए को कौशाम्बी पुलिस ने कराया वापस

पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए एक लाख रुपए को कौशाम्बी पुलिस ने कराया वापस, आवेदिका के पति ने पुलिस व साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली की पीड़िता के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए धनराशि एक लाख रुपए को साइबर थाना पुलिस ने वापस कराया हैं दिनांक 24.11.2023 को आवेदिका ज्येषिका केशरवानी पत्नी अंकुर केशरवानी निवासिनी मंसूर नगर मंझनपुर द्वारा पुलिस कार्यालय मे अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के बैंक अकाउण्ट से धोखाधड़ी कर 1,00,000/- रुपये ट्रान्सफर कर लिये हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना मंझनपुर पर मु0अ0सं0 446/23 धारा 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था।

जिसमें साइबर थाना को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया इस क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा कुशलता व सक्रियता से कार्यवाही करते हुये दिनांक 12.06.24 को आवेदिका ज्येषिका केशरवानी के अकाउण्ट से ट्रान्सफर कराई गई सम्पूर्ण धनराशि एक लाख रुपए आवेदिका के खाते में वापस कराया गया। धनराशि वापस होने पर आवेदिका के पति द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर कौशाम्बी पुलिस व साइबर थाना टीम को धन्यवाद दिया गया।

इसे भी पढ़ें चौकी इंचार्ज पत्रकार को फर्जी मामलों में फसाने के दे रहे धमकी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।