Home » क्राइम » ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर नहीं बनवा रहे हैं रास्ता जिसमें कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है

ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर नहीं बनवा रहे हैं रास्ता जिसमें कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है

ग्राम प्रधान और सचिव क्यों नहीं बनवा रहे हैं चकरोट क्या किसी अप्रिय घटना का कर रहे हैं इंतजार।

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बुनौना में ग्राम प्रधान और सचिव की मिली भगत से नहीं हो पा रहा रास्ते का निस्तारण जबकि मौके पर लेखपाल की पूरी टीम पहुंचकर चकरोट की नाप करके चकरोट चिन्हित किया गया फिर भी सचिव और प्रधान चकरोट पर ना तो मिटटी डलवा रहे हैं ना तो खड़ंजा बिछाया जा रहा है इसमें कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है क्योंकि गांव के ही दबंग रामचंद्र पटेल पुत्र बृजलाल पटेल चकरोट को जोतकर उसमें खेती करते हैं जबकि चकरोट से जुटा हुआ 18 विश्व की आबादी है जिसमें रामचंद्र पटेल पूर्व प्रधान के कब्जे में वह आबादी है रामचंद्र पटेल का आबादी से पेट नहीं भरा तो चकरोट को जोतना शुरू कर दिए जबकि लोगों को आने-जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों द्वारा प्रधान से कई बार कहा गया कि लेखपाल द्वारा चकरोड को चिन्हित किया गया है और आप तत्काल इस पर मिट्टी फेंकने का काम करवा दीजिए लेकिन ग्राम प्रधान महोदय ग्रामीणों की सुनने के लिए तैयार नहीं है।

आपको बताते चलें 2 साल पहले भी लेखपाल द्वारा नाप की गई थी चकरोट की वहां पर सरकारी चकरोट है ग्राम प्रधान द्वारा ना तो मिट्टी डाली गई ना ही चकरोट पर कोई भी चिनांकन किया गया जिसकी वजह से दबंग रामचंद्र पटेल उक्त चकरोट को अपने खेत में सम्मिलित करके उसमें खेती करते हैं जून 2024 में लेखपाल की टीम मौके पर पहुंचकर पुनः फिर से चकरोट की नाप की गई और ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से कहा गया कि चकरोट पर तत्काल मिटटी डलवा दीजिए। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा चकरोट पर कोई भी कार्य अभी तक नहीं करवाया गया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

इसे भी पढ़ें बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों का जत्था

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने