जल निकासी न होने के कारण नवाबगंज चौराहे पर लगा गंदगी का अंबार
संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू
उत्तर प्रदेश/ प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के अंतर्गत नवाबगंज चौराहा जो लखनऊ रोड पर पड़ता है।और इसी लखनऊ रोड पर बड़े-बड़े अधिकारी शासन, प्रशासन इत्यादि लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। परंतु किसी की नजर नवाबगंज चौराहा की स्थिति पर नजर नहीं पड़ती।
जिम्मेदार लोग भी नजर अंदाज कर देते हैं। आज नवाबगंज चौराहा अपनी स्थिति पर रो रहा है। सड़कों पर बहता हुआ पानी। कीचड़ में संयुक्त सड़कों पर आने जाने को लोग मजबूर और बेबस है।
चौराहे के दोनों तरफ फल वाले, ठेले वाले और दुकानदार भाई मजबूरी में वहीं पर रह करके अपनी दुकानदारी करते हैं।कुछ दुकानदार भाइयों का कहना है कि नवाबगंज की गंदगी को देखकर कोई भी कस्टमर ठहरता नहीं जिससे हमारी दुकानदारी पर भी प्रभाव पड़ा है।
काश नवाबगंज कब नवाबों की नगरी कहलाएगी।
इसे भी पढ़ें प्राथमिक विद्यालय की छत बनाने के नाम पर प्रधान और सचिव डकार गए लगभग 181000