कारगिल युद्ध के 25 वर्ष : शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण अभियान
मवाना मेरठ प्रिंस रस्तोगी
मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विद्यालय द्वारा एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया इस अभियान के तहत विद्यालय की प्रबंधक सरबजीत घुम्मन के सौजन्य से बच्चों को वानिकी प्रशिक्षण केंद्र हस्तिनापुर ले जाया गया।
बच्चों में देश भक्ति पर्यावरण के प्रति सहिष्णुता, सामाजिक सौहार्द की भावना का संचार करना भी विद्यालय का लक्ष्य है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव सिंह रहे डॉ राजीव के पिता मेजर रणबीर सिंह ने देश के लिए 1962 में (Indo chaina war) और 1965 मे भारत पाक युद्ध मे अपना योगदान दिया। उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए भारत चीन की लड़ाई में उन्हें सेना मेडल और भारत पाक युद्ध के लिए मरणोपरांत वीर चक्र से नवाजा गया। मेजर रणबीर सिंह 21 सितंबर 1965 को हाजीपीर, उरी,J K सेक्टर में अपने सर्वस्व को देश पर न्योछावर करते हुए शहीद हो गए।
दूसरी गणमान्य अतिथि रही वीर नारी उर्मिला यादव पत्नी शहीद सिपाही योगेंद्र यादव जी की 18 ग्रेनेडियर्स का वह वीर जांबाज सिपाही जिसने कारगिल युद्ध के दौरान टाइगर हिल की बर्फीली चोटियों पर 17 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया और वीरगति को प्राप्त हो गया उन्हें मरनोप्रांत सेना मेडल से नवाजा गया। विद्यालय इन वीरों को शत-शत नमन करता है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डॉक्टर आलोक शर्मा पर्यावरण विद एवं रेंज ऑफिसर वन विभाग श्रीमान रवि राणा उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों का छात्रों पर अति उत्तम प्रभाव रहा।
फौजी जवानों द्वारा शहीदों की शान में जोरदार सलामी दी गई फौजी वर्दी में सुसज्जित सीसी 73 यूपी बटालियन मवाना से सूबेदार मेजर देवेंद्र कुमार और उनकी टीम के जवानों ने सेवा का प्रतिनिधित्व किया उन्होंने मंच से ग्रेनेडियर्स का विशेष नारा लगाकर सभी के दिलों में एक नई ऊर्जा को प्रज्वलित किया भारत माता की जय ,अमर शहीदों की जय, के नारे लगाकर बच्चों ने पूरे प्रांगण को गुंजायमान कर दिया छात्राओं द्वारा वृक्ष के कटान को रोकने हेतु एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई तथा जो देश की सरहद पर नौजवान अपने देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं तो उनका परिवार किस तरह उन पर गर्व महसूस करता है। यह बच्चों ने एक नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया जिसको देखकर आए हुए अतिथि गण भावुक हो उठे विद्यालय का उद्देश्य है कि पर्यावरण और आपका देश आपके लिए अमूल्य निधि है इस अनमोल निधि का संरक्षण करें। कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विद्यालय की ओर से 25 पौधे शहीद हुए उन सैनिकों के नाम के लगाए गए विद्यालय की प्रबंधक महोदय का उद्देश्य था कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन सैनिकों की स्मृति को चिरस्थाई बनाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना। यह पौधे न केवल शहीदों की याद में खड़े रहें बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी अपना योगदान करें। इस संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता का श्रेय वन विभाग मेरठ के डीएफओ श्रीमान राजेश कुमार आईएफएस के सहयोग से साकार हो सका श्रीमान रवि राणा और वन विभाग की पूरी टीम का विद्यालय आभार प्रकट करता है विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह ने आए हुए अतिथिगण का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया तथा बच्चों और समस्त स्टाफ को धन्यवाद किया। इस पूरे कार्यक्रम में अध्यापिका अंशु शर्मा, इशिका गोयल जी का विशेष योगदान रहा ।
इसे भी पढ़ें कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही उत्साह से मनाया गया