श्रृंगवेरपुर धाम में लंदन से पधारे हेरोल्ड गुडबिन का श्रृंगवेरपुर धाम के पर्यटक सुविधा केंद्र में हुआ जोरदार स्वागत
संवाददाता – विवेक कुमार मिश्र
जिले के तीर्थराज प्रयाग के प्रसिद्ध पौराणिक पर्यटक तीर्थस्थली निषाद राज की नगरी श्रृंगवेरपुर धाम में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आने वाले अतिथियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से होम स्टे स्वयं सहायता समूह रसोई मुंज शिल्पग्राम आदि को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण अंचल की महिलाओं व पुरुषों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने आज आईसीआरटी के अंतर्गत लंदन से प्रोफेसर हेरोल्ड गुडविन एवं आईसीआरटी की संस्थापक निदेशक मनीष पांडे का आगमन हुआ जिनका स्वागत सुश्री अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी प्रयागराज की उपस्थिति में पर्यटक सुविधा केंद्र श्रृंगवेरपुर धाम में किया गया यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया तत्पश्चात उनके द्वारा श्री निषाद राज उद्यान शिव शक्ति रसोई श्री मोनी बाबा आश्रम रामायण भवन मुंज शिल्पग्राम संकट मोचन होमस्टे सतनाम सहायता समूह आदि का निरीक्षण व भ्रमण किया उसके बाद रामायण मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित मां भगवती गंगा जी के तट पर विशेष भव्य आरती मैं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए बायो वेद शोध संस्थान का भ्रमण निरीक्षण कर प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया श्री द्विवेदी ने यह भी बताया की होमस्टे के अंतर्गत रामायण भवन में उनके द्वारा श्री तुलसी का पौध रोपण वृद्ध माता सावित्री देवी को माल्यार्पण किया गया तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत पुत्रवधू सोनम प्रशांत द्विवेदी रिया अमित द्विवेदी ओम नमो आदित्य द्विवेदी के द्वारा किया गया इस अवसर पर रामायण भवन में उन्हें श्री रामचरितमानस की पुस्तक भेंट की गई इस अवसर पर जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री नारायणlचार्य जी महाराज निषाद राज पीठाधीश्वर माधव दास जी महाराज सहकारी संघ विकास खंड कौड़िहार श्रृंगवेरपुर धाम के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडे क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र यादव फौजी डॉक्टर बी के कश्यप संजय तिवारी आचार्य नरसिंह नारायण द्विवेदी सूर्यनारायण द्विवेदी ओमप्रकाश द्विवेदी कमलाकांत द्विवेदी के साथ ही विकासखंड श्रृंगवेरपुर धाम से पंचायत एडीओ मयूरेश त्रिपाठी इस पूरे कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से संचालन कर रहे आनंद सागर तिवारी अरुण द्विवेदी कमलेश निषाद गुरुचरण निषाद रामनारायण यादव आदि उपस्थित रहे सुरक्षा व्यवस्था की संपूर्ण व्यवस्था पुलिस चौकी प्रभारी मारुति नंदन तिवारी द्वारा किया गया।
इसे भी पढ़ें ओयो होटल के विषय में एक ज्ञापन दिया