Home » दुर्घटना » बहराइच में 9 बच्चों की जान ले चुका है अब तक आदमखोर भेड़िया

बहराइच में 9 बच्चों की जान ले चुका है अब तक आदमखोर भेड़िया

आदमखोर भेड़िया को पकड़ने के लिए 16 टीमों का किया गया है गठन भेड़िया खेल रहा लुकाछिपी का खेल

उत्तर प्रदेश बहराइच भागो, भागो भेड़िया आया ऐसा ही मंजर पिछले दो महीनों से उत्तर प्रदेश के बहराइच में है। घाघरा के कछार के लगभग 40 गांव में इन दिनों आदमखोर भेड़ियों के आतंक से हाहाकार मचा है। आदमखोर भेड़ियों ने अब तक 9 बच्चों समेत 10 लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं। 37 से अधिक लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया है। आदमखोर भेड़ियों के मुंह खून कुछ इस कदर लगा है कि उनकी भूख शांत होने का नाम ही नहीं ले रही है।ग्रामीणों में दहशत इस कदर बैठ गई है कि बाहर तो छोड़िए वह अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।अदमखोर भेड़ियों के हमलों का दायरा रोज बढ़ रहा है। हरदी और खैरीघाट के बाद अब ये आदमखोर भेड़िए रामगांव में भी पहुंच गए हैं।

40 गांव में आदमखोर का आतंक मंगलवार को पांच साल की अफसाना भेड़िए का निवाला बनते-बनते बची। भेड़िए ने अफसाना की गर्दन पर हमला कर दिया कैसे भी करके बस अफसाना की जान बच गई, लेकिन सोमवार को ढाई साल की अंजली को नहीं बचाया जा सका। अंजली अपनी मां के पास सो रही थी तभी आदमखोर भेड़िया घर में घुसा और अंजली को अपने जबड़े में दबाकर ले गया। कोटिया के बारा बिगहा की कमला हो या पपिपी मोहन की सुमन देवी,ये सब लोग भेड़िए के हमले का शिकार हुए हैं।

ड्रोन कैमरे लगे,फिर भी चकमा दे रहे भेड़िए वन विभाग और दूसरी टीमों की मुस्तैदी के बाद भी ये आदमखोर भेड़िए चमका देकर फरार हो जाते हैं। ऐसा लगने लगा है कि पिंजरा,ड्रोन कैमरा,16 टीमें, 200 जवान ये सारे इंतजाम जैसे चंद आदमखोर भेड़ियों के आगे बेकार हैं।चार आदमखोर भेड़िए अब तक पकड़े जा चुके हैं और अब सिर्फ दो ही बचे हैं, जिन्होंने 40 गांव के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।वन विभाग की टीम आदमखोर भेड़ियों की तलाश में दर-दर भटक रही है, लेकिन ये आदमखोर भेड़िए गन्ने के खेत में टीम को चमका देने में कामयाब हो जाते हैं। ऑपरेशन भेड़िए के लिए चार थर्मल ड्रोन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। भेड़ियों को पकड़ने कते लिए वन विभाग के अधिकारी नदियों को पार करने को मजबूर हैं, लेकिन फिर भी हाथ खाली हैं।

ऐसे पकड़ में आएंगे आदमखोर भेड़िए आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए गांव वालों ने अब नई तरकीब खोज निकाली है। गांव वाले बच्चों की टॉयलेट में भिगोई हुई रंग-बिरंगी गुड़ियों को नदी के किनारे लगे रहे हैं, ताकि इन जगहों पर छिपे आदमखोर भेड़िए बच्चों जैसी गंध की वजह से उस तरफ खिंचे चले आएं और पकड़ में आ सकें।

कब पकड़े जाएंगे आदमखोर भेड़िए आदमखोर भेड़ियों के लगातार ठिकाने बदलने से न सिर्फ वन विभाग के अधिकारी बल्कि गांव वाले भी काफी परेशान हैं। आदमखोर भेड़िए रात में शिकार कर रहे हैं और दिन में छिप जाते हैं।आदमखोर भेड़ियों को पिंजरों में फंसाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। प्रशासन की ये तरकीब कितनी कारगर होती है ये देखना होगा आदमखोर भेड़ियों के आतंक को देखते हुए योगी सरकार भी सख्त हो गई है। सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि या तो जल्द से जल्द आदमखोरों को पकड़ा जाए।अगर वह पकड़ में नहीं आ रहे तो देखते ही उनको गोली मार दी जाए।

इसे भी पढ़ें श्रृंगवेरपुर धाम में लंदन से पधारे हेरोल्ड गुडबिन का श्रृंगवेरपुर धाम के पर्यटक सुविधा केंद्र में हुआ जोरदार स्वागत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News