Home » खास खबर » स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य

स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य

स्वच्छता ही सेवा का उद्देश्य, जन भागीदारी से साकार होगा स्वच्छता का मिशन।

संवाददाता करण कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। जनपद के मांधाता बाजार नगर पंचायत के अंतर्गत मांधाता नगर पंचायत कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मांधाता नगर पंचायत के बड़े बाबू राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार साथियों से खास बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले, स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक। एक विशेष थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है और नगर पंचायत मांधाता में सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई बहुत बेहतरीन तरीके से की जा रही है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि इस वर्ष 2024 का विषय ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता है’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वच्छ नगर पंचायत के लिए स्वैच्छिकता एवं सामूहिक कार्यवाही को मजबूत करने के लिए पूरे मांधाता नगर पंचायत में 2024 से स्वच्छता ही सेवा का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता ही सेवा है का उद्देश्य स्वच्छता के व्यावहारिक उपयोग के लिए अधिक से अधिक जन भागीदारी उत्पन्न करना एवं स्वस्थ मानव स्वच्छ भारत का आधार है, स्वच्छता करना हर किसी का दायित्व है।

इसके साथ ही आपको बताते चलें कि उन्होंने बताया कि मांधाता नगर पंचायत के हर एक वार्डों में वृक्षारोपण अभियान एवं सौंदर्यीकरण जैसे बहुत से कार्य मांधाता नगर पंचायत में किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें भाजपा में शोकिंदर गुर्जर निडावली का बढ़ा कद

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News