Home » कृषि » सर्व समाज के किसानों का गन्ना समिति में धरना जारी है

सर्व समाज के किसानों का गन्ना समिति में धरना जारी है

मवाना गन्ना समिति में प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त करने पर दुसरे दिन भी सर्व समाज के किसानों का गन्ना समिति में धरना जारी है।

मवाना संवाददाता

इंस्पेक्टर क्राइम रामवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

भाजपा विधायक व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दिनेश खटिक के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे।

मवाना गन्ना समिति मैं दुसरे दिन भी धरने जारी रहा अध्यक्षता सत्यवान धामा ने की संचालन कुश चौधरी व विपिन सकौती ने संयुक्त रूप से किया।

रात्रि में धरने से धरने से बुलाकर विजय धामा को बुलाकर किला पुलिस के द्वारा उठाकर ले जाने से गुस्साऐ वक्ताओं विधायक के खिलाफ गुस्से उगला जगाए मुर्दा बाद के नारे।

रात्रि में 12 बजे के बाद विजय धामा को छोड़ा गया।

आकाश गुर्जर ने अधिकारियों को फोन पर कहा अगर विजय धामा को नहीं छोड़ा तो 250 लोगों धर्मपरिवर्तन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

अधिकारीयों ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी तुरंत अधिकारीयों ने आदेश देकर विजय धामा को छुड़वाया।

चुनाव को लेकर 650 फार्म भरे गए थे जिसमें 260 फार्म निरस्त कर दिए गए किसानों को धोखे में रखकर रिसीविंग नहीं दी गई और ना ही कोई पर्ची दी गई किसान यह साबित कर सके कि किसने फार्म भरे हैं जिसको लेकर आज मवाना समिति पर धरना प्रदर्शन का दूसरा दिन है किसानो ने अपने बीच गन्ना समिति के सचिव को बुलाकर चुनाव मे हुई धांधली के बारे पुछा गया तो सचिव ने चुनाव अधिकारीयों पर बात टाल दी मुख्य चुनाव अधिकारी को धरने से फोन करकर किसानों ने चुनाव मे धांधली के बारे पूछा तो चुनाव मे किसी भी धांधली को नकारते हुए फोन काट दिया किसानों ने क्षेत्र के विधायक पर आरोप लगाया है कि यह सब विधायक की सा पर हो रहा है विधायक द्वारा प्रशासन ने 193 परिचय निरस्त किए हैं जिसको लेकर किसान व किसान संगठन निश्चित कालीन डालने पर बैठ गए हैं और चुनाव की पूर्ण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग पर पड़े हुए हैं जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता यह धारना खत्म नहीं किया जाएगा सभी किसान संगठन एक होकर इस चुनाव का पूर्णता विरोध करेंगे और आगामी चुनाव वोटिंग पर वोट डालने नहीं दिए जाएंगे जब तक दोबारा निष्पक्ष चुनाव नहीं होता जब तक यह धरना समाप्त नहीं होगा डालने में किसान व किसान संगठनों के नेता कुश चौधरी आकाश गुर्जर भोला चौधरी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय धामा , जिला पंचायत सदस्य अजित प्रताप बना,सुशील गुर्जर झुनझुनी, सचिन भाटी गंवाडी ,सोनू प्रधान रानी नंगला ,विपिन भाटी, राकेश फौजी नांरगपुर, निक्कू राणा खेडी ,हर्ष पहाडपुर, अजय कुमार मालीपुर , मांगेराम मोरना, पारुल प्रधान कोहला,जगवीर सिह खाईखेडा,विनित प्रधान निलोहा, राहुल प्रधान बिसोला, प्रमोद प्रधान कौल,अजय प्रधान बहजादका, मेहरपाल काकराण पहाडपुर, सुरेंद्र नेता तिगरी, बिट्टू खाटियान, संगठनों के व्यक्ति उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें खटारा स्कूल वैन में लगी आग झुलसे नौनिहाल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News