मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की 11वी बैठक सम्पन्न।
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की 11वी बैठक सम्पन्न बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी महाकुंभ -2025 में बनेंगे चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड आई आई टी-कानपुर करेगा महाकुंभ- 2025 का समग्र मूल्यांकन प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, सूचना विभाग के डायरेक्टर शिशिर सिंह भी बैठक में मौजूद बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम भी मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा भी मौजूद रहे महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन में कुछ माह ही अवशेष हैं। संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव अथवा प्रमुख सचिव स्थलीय निरीक्षण कर निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा कराना सुनिश्चित करायें।
श्रद्धालुओं के लिए सर्वोत्तम सुविधाओं की व्यवस्था करने तथा संगम क्षेत्र व घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाये तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिये वर्टिकल गार्डेन का अच्छे से रख-रखाव किया जाए। मेला क्षेत्र में एक लाइब्रेरी स्थापित की जाये, लाइब्रेरी में सनातन धर्म व संस्कृति तथा महाकुंभ से संबंधित पाठ्य पुस्तकों को रखा जाये, जिससे मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालु पुस्तक पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन कर सकें। स्वच्छता कर्मियों के ठहरने का भी समुचित प्रबंध किया जाये बैठक में महाकुंभ मेला अवधि के दौरान सकुशल सुगमतापूर्वक आवागमन के लिए 281.84 लाख रुपये की लागत से रैना मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया यह मार्ग त्रिवेणी मार्ग से समुद्रकूप मार्ग तक जाता है प्रयागराज में महाकुंभ के लिए अस्थाई स्टोर हेतु अस्थायी वेयर हाउस, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल एवं पहुँच मार्ग निर्माण के साथ अन्य स्टोर सम्बन्धित कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के 798.17 लाख रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया- मुख्य सचिव, बैठक में महाकुंभ हेतु आईआईटी-गुवाहाटी के विशेषज्ञों द्वारा दिये गये परामर्श के अनुसार प्रयागराज में गंगा नदी के दाहिने तट पर शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक 1957.71 लाख रुपये की लागत से सरकुलेटिंग एरिया के वृद्धि सम्बन्धित कार्य के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई साथ ही सिंचाई विभाग को सुसंगत प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये यह भी कहा गया कि नगर विकास विभाग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए महाकुंभ में सफाई कार्य हेतु 3200 अतिरिक्त सफाई मजदूरों को 90 दिनों के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से आबद्ध करने के नगर निगम प्रयागराज के प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। इस पर 1435.32 लाख रुपये व्यय होगा, इसी तरह सफाई कार्य हेतु सफाई उपकरण एवं कीटनाशक दवा की आपूर्ति हेतु 362.54 लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रयागराज शहर में स्थित रेलवे स्टेशनों पर प्री-कास्ट शौचालयों के निर्माण कार्य हेतु 125.86 लाख रुपये के प्रस्ताव मंजूरी प्रदान की गई।
इसके अलावा कुम्भ मेला क्षेत्र के अन्तर्गत जनित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण की व्यवस्था हेतु 73.62 लाख रुपये, श्री कृष्णा पार्क में वृक्षारोपण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 203.78 लाख रुपये, लल्ला चुंगी स्थित तिकोना पार्क में वृक्षारोपण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य 107.34 लाख रुपये तथा 200 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट के विद्युत कनेक्शन कार्य हेतु 382.56 लाख रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। महाकुंभ-2025 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से मेला प्रशासन पूरी दुनिया को ग्रीन एवं स्वच्छ महाकुंभ का संदेश देगा इसपर कुल 4.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे, मेला प्रशासन की ओर से एक हजार ई-रिक्शे का परेड निकाला जाएगा, जो एक रिकॉर्ड होगा।
एक साथ 15 हजार लोगों के माध्यम से घाटों की सफाई का रिकॉर्ड बनाया जाएगा इसके अलावा एक अन्य रिकॉर्ड नदियों की सफाई का भी बनेगा- मुख्य सचिव 300 लोग एक साथ नदी में उतरेंगे और सफाई अभियान को गति देने के साथ ही पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश देंगे। गंगा पंडाल व मेला क्षेत्र में मात्र आठ घंटे में 10 हजार लोगों के हाथों हैण्डप्रिंट प्रिंटिंग बनाने का रिकॉर्ड बनाया जायेगा – मुख्य सचिव।
इसे भी पढ़ें सवर्ण आर्मी की नीति है सवर्णों को जगाना