Home » धर्म » धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का त्यौहार

धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का त्यौहार 

परीक्षितगढ़ धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का त्यौहार 

 मेरठ / परीक्षितगढ़

परीक्षितगढ़ नगर व आसपास के क्षेत्र में करवाचौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया समिति की रिंकू सिंह के आवास पर सामुहिक करवाचौथ की कथा का आयोजन किया गया जिसमें कथा वाचक योगेश नन्दनी ने कथा का वर्णन करते हुऐ कहा कि पति की दीर्धायु एवं स्वास्थ्य की कामना से यह व्रत किया जाता है सात भाइयो की लाडली बहन करवाचौथ का व्रत रखती है बहन को भूखा देख भाई परेशान हो जाते हैं और एक पेड़ पर दीप जलाकर छन्नी लगाकर चाँद जैसा दर्शन कराते हैं औऱ बहन अपना व्रत खोल देती है बिना चंद्र दर्शन के आशुभ होने लगता है और उसके पति की मृत्यु हो जाती है तभी इंद्राणी उसे दर्शन देती है करवाचौथ का व्रत करने को कहती है जिसके प्रभाव से पति के जीवित होने की शुभ सूचना मिलती है तभी से कार्तिक मास की चतुर्थी को यह व्रत मनाया जाता है जिसमे भगवान गणेश की पूजा का भी विधान है इससे गणेश जी का गणपति अथर्वशीर्ष गणपति स्तोत्र का पाठ किया गया वही सुहागिन महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये समिति के नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला ने बताया कि मंगलवार को समिति द्वारा सामाजिक कार्य करने वाली महिलाओं को समिति कार्यालय पर सम्मानित किया जायेगा कार्यक्रम में मोहिनी वर्मा, रितु गौतम,उर्मिला रुहेला, रेखा सैनी,राजेश देवी, गीता उपाध्याय, पूनम सैनी का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन स्वाति चौधरी ने किया।

इसे भी पढ़ें नवरात्र व करवा चौथ का त्यौहार मनाया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News