Home » क्राइम » दहेज रूपी डायन के चलते विवाहिता की गई जान

दहेज रूपी डायन के चलते विवाहिता की गई जान

दहेज रूपी डायन के चलते अपराधियों को तनिक भी दया नहीं आई और नव विवाहिता की जान ले लिया

उत्तर प्रदेश कौशांबी जनपद के चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव का पूरा मामला है जहां दहेज रूपी डायन के चलते अपराधियों ने एक विवाहिता की जान ले लिया अपराधियों को तनिक भी डर नहीं लगा कि दहेज रूपी डायन के चलते किसी के बहन बेटी की जान ले लिया जा रहा है कहीं हमारी बहन बेटी होती तब क्या होता लेकिन दहेज रूपी डायन के चलते अपराधियों को तनिक भी दया नहीं आई और नव विवाहिता की जान ले लिया। ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव निवासी नूर मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय जहरुल हसन अपनी बहन की शादी 27 जून 2024 को पुरखास गांव निवासी अब्दुल करीम पुत्र इदरीश थाना सराय अकिल के साथ मुस्लिम रीत रिवाज के साथ किया था ।पीड़ित अपने हैसियत के अनुसार दहेज और अन्य सामान दिया था लेकिन दहेज रूपी डायन के चलते ससुरालियों को संतोष नहीं हुआ और नव विवाहिता से ₹500000 की मांग करने लगे।

आपको बताते चलें विवाहिता के इनकार करने पर विवाहिता का पति अब्दुल करीम, ससुर इदरीश, सास कौसरी व भाई कदर अहमद एक राय होकर 20 अक्टूबर 2024 को शाम लगभग 4:00 बजे मारपीट कर नव विवाहिता की जान ले लिया 20 अक्टूबर 2024 को शाम लगभग 5:00 बजे मृतक विवाहिता के भाई को सूचना दी गई मृतक विवाहिता के भाई ने ₹500000 दहेज के चलते बहन की मारपीट कर जान लेने वाले ससुरालियों के विरुद्ध सराय अकिल थाने में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर सराय अकिल पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News