Home » क्राइम » विद्युत विभाग की तानाशाही से नगर वासियों में भारी आक्रोश

विद्युत विभाग की तानाशाही से नगर वासियों में भारी आक्रोश

विद्युत विभाग की तानाशाही से नगर वासियों में भारी आक्रोश, अवैध वसूली अभियान तेज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सुलग रही चिंगारी,किसी दिन हो सकती है बड़ी घटना , जिम्मेदारी व जवाबदेही किसकी 

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत में इन दिनों विद्युत बिल कई गुना आ रहा है। जिसको लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को नगर में विद्युत विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की।इस दौरान चावल मंडी में राम बाबू केसरवानी की कपड़े की दुकान है। जिसमें विद्युत आपूर्ति कनेक्शन है। तीन महीने पहले बीस हजार जमा किया था। तीन माह में 78 हजार का बिल फिर से आ गया। दुकान पर पहुंचे विभागीय अफसरों से उनके बेटे ने कहा कि बिल ठीक कीजिए,बिल की राशि जमा करा दे। मौके पर नगद धनराशि जमा कराने को दे भी रहे थे। लेकिन अधिकारी ने एक नहीं सुनी।और कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ कर लेजाने लगे।तो परिजनो ने विरोध किया।इस दौरान नगरवासियों की भारी भीड़ लग गई। नगरवासियों ने अवैध वसूली को लेकर विरोध किया।इस दौरान अफसर व नगरवासियों मे नोंक-झोंक भी हुआ। मौके की बिगड़ती स्विथिति को भांपते हुए विभागीय अफसर उल्टा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए निकल गये। नगरवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

इसे भी पढ़ें दहेज के खातिर विवाहिता की मौत पति समेत चार गिरफ्तार

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News