Home » सूचना » लड़की हूं लड़ सकती हूं- थाना प्रभारी श्रीमती इंदु वर्मा

लड़की हूं लड़ सकती हूं- थाना प्रभारी श्रीमती इंदु वर्मा

सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल में नारी-सशक्तिकरण में थाना प्रभारी ने कहा लड़की हूं लड़ सकती हूं

बहसूमा। सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल के प्रांगण शनिवार को नारी-सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बहसूमा थाना प्रभारी श्रीमती इंदु वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शक्ति साहनी प्राचार्य एलडी डिग्री कॉलेज मवाना व वे संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती पीकू यादव एवं संस्थान की निदेशक सोनू यादव ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रव्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत झांसी की रानी, रानी लक्ष्मी बाई के जीवन को यथार्थ करते हुए नारी सशक्तिकरण का उदाहरण दिया। कक्षा 7 की छात्रा परी ने झांसी की रानी का किरदार निभाया वह प्रस्तुत किया कि स्त्री कमजोर नहीं है जब वह चांदी का रूप धारण करती है तो वह बड़े से बड़े योद्धा से लड़ जाती है। इसी के साथ अगले अगली नाट्य प्रस्तुति में लड़की हूं लड़ सकती हूं। नाटक के माध्यम से बताया कि आज बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है और बेटियां आज देश की प्रगति में बढ़कर भाग ले रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने छात्राओं को बताया कि आज के वातावरण में हमें अपने मां का एक अच्छा दोस्त बनना है और कोई भी परेशानी होने पर सबसे पहले अपनी माता को सूचना देनी है। किसी भी प्रकार के होने वाली कठिनाइयों का डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस तरह से संघर्ष करके उन्होंने अपने इस पद को पाया है बेटी हूं लड़ सकती हूं । नाटक प्रस्तुत की उन्होंने भरपूर सराहना की कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शक्ति साहनी ने छात्राओं को बताया आज के समय में हमें वीडियो को शिक्षित करना चाहिए। जिससे कि वह अपने जीवन में कभी भी संघर्ष न करें। क्योंकि यदि आज बेटी शिक्षित होगी तो कल वह अपने बच्चों को शिक्षित कर पाएगी और वह एक सशक्त नारी के रूप में अपनी पहचान बन पाएगी। हम शिक्षा के द्वारा अपनी इन बेटियों को एक सशक्त नारी के रूप में प्रदर्शित कर सकते हैं। झांसी की रानी नाटक भरपूर प्रशंसा डॉ साहनी नेक उन्होंने कहा कि बच्चों ने एक अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम के अंत में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती पीकू यादव व निदेशक श्री सोनू यादव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कोमल वर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से कु.सायरा, कु.अंजली त्यागी, कु.ज्योति, कु.सारिका गौतम, श्रीमती लता शर्मा, श्रीमती चांदनी सैनी, धर्मेंद्र सिंह, हरेंद्र कुमार, अंकित कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें डीमोन्टफोर्ट एकेडमी में रचनात्मकता से सजी दिवाली की तैयारियाँ

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News