दिवाली का सामान खरीदने गई महिला बाजार में पर्स हुआ चोरी
प्रिंस रस्तोगी
रविवार को लगने वाले साप्ताहिक पेठ बाजार में सामान खरीदने गई महिला का किया पर चोरी।
पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर दी तहरीर।
पीड़ित महिला ने मवाना थाने पहुंचकर थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थनी पूजा पत्नी विकास सेन मोहल्ला काबली गेट विवेक विहार कॉलोनी निवासी सामान खरीदने गई थी किसी अज्ञात चोर ने प्रार्थना का पर चोरी कर लिया जिसमें ₹5000 नगद, एक पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम बैंक ऑफ़ बडोदा, पांच फोटो अन्य जरूरी कागजात पर्स के अंदर रखे हुए थे ।
प्रार्थिनी पूजा पत्नी विकास सेन ने प्रार्थना पत्र देकर की कानूनी कार्रवाई की मांग।
इसे भी पढ़ें नगर मीरापूर में सपा नेता किशोर वाल्मीकि को मिली उपचुनाव मे प्रचार की जिम्मेदारी
Post Views: 112