श्रृंगवेरपुर धाम के राष्ट्रीय रामायण मेला की सकुशलता हेतु जगतगुरु वासुदेवानंद ने किया गंगा पूजन
संवाददाता – वी के मिश्र
आपको बता दे कि जनपद तीर्थराज प्रयाग के प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक पर्यटक तीर्थ स्थली निषाद राज की नगरी श्री सीताराम केवट मिलन स्थली श्रृंगवेरपुर धाम के 35 वें राष्ट्रीय रामायण मेला की सकुशलता हेतु आज मां भगवती गंगा जी के तट पर श्रृंगवेरपुर धाम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस राष्ट्रीय रामायण मेला की स्थापना सन 1990 मैं की गई थी जिसका आयोजन प्रतिवर्ष देवोत्थान एकादशी से प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा को संपन्न होता है इस वर्ष यह राष्ट्रीय रामायण मेला 11 नवंबर से प्रारंभ होकर 15 नवंबर 2024 को संपन्न होगा गंगा पूजन के पश्चात जगतगुरु स्वामी ने अपने संबोधन में कहा श्रृंगवेरपुर धाम का महत्व अयोध्या चित्रकूट और रामेश्वरम से कम नहीं है श्रृंगी ऋषि के द्वारा अयोध्या में जाकर पुत्रेष्टि यज्ञ कराना और भगवान श्री राम का वनवास काल में यहां विश्राम करना केवट की सेवा शर्तों के आधार पर केवट की नैया से गंगा पार जाना शिव पार्थिव निर्माण कर भगवान शिव का पूजन करना आदि श्रृंगवेरपुर धाम के महत्व को प्रतिष्ठापित करता है और ऐसे स्थल पर राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन करके रामायण मेला आयोजन समिति के लोग समाज एवं सरकार का ध्यानाकर्षित करते हुए इस स्थल के उन्नति एवं विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता एवं विश्व बंधुत्व को बढ़ावा देने में एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री हनुमानगढ़ी रामचौरा घाट के महंत स्वामी श्री कमल दास जी महाराज ने आयोजको की सराहना करते हुए सकुशल राष्ट्रीय रामायण मेला संपन्न होने का आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने किया तथा मां भगवती गंगा जी का पूजन एवं आरती तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष श्री काली सहाय त्रिपाठी जी के साथ आचार्य तीर्थ पुरोहित श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी जी ने संपन्न कराया इस अवसर पर 11आचार्यो द्वारा विशेष एवं भव्य गंगा आरती की गई प्रारंभ में आए हुए अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे उपाध्यक्ष जे एन यादव सिया राम सरोज संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी निषाद राज की परंपरा में डॉ बी के कश्यप केवट परंपरा के अंतर्गत श्री कमलेश जी मेला के सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज सहित मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र विकासखंड कौड़िहार श्रृंगवेरपुर धाम सहकारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडे ने किया इस अवसर पर वैष्णो संत रामानुजाचार्य पीठ के जगत गुरु स्वामी शांडिल्य जी महाराज निषाद राज पीठाधीश्वर माधव दास जी महाराज स्वामी श्री राघव दास जी महाराज स्वामी श्री श्याम दास जी महाराज समाजसेवी श्री पंकज पांडे प्रधान डॉ रमापति त्रिपाठी अधिवक्ता आलोक त्रिपाठी बलराम सिंह जयराम सिंह विनय कुमार अग्रवाल आशीष केसरवानी पवन शुक्ला बसंत लाल उपाध्याय श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष कमलाकांत द्विवेदी सोशल मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी प्रशांत द्विवेदी अवध नारायण मिश्र शैलेंद्र कुमार शुक्ला अशोक कुमार शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा का संपूर्ण कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व पुलिस चौकी प्रभारी मारुति नंदन तिवारी ने निभाया।
इसे भी पढ़ें भाई दूज का त्योहार, भाई-बहन में उमड़ा प्यार।