लखनऊ एयरपोर्ट पर 97 हजार पैकेट सिगरेट पकड़ी गई
पत्रकार राम भुवाल पाल
- बैंकॉक से तस्करी करके ला रहे थे, 3 यात्री हिरासत में लिए गए, 16 लाख रुपए कीमत
लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 तस्कर 97 हजार सिगरेट की पैकेट के साथ पकड़े गए हैं। यह तीनों यात्री बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट FD-146 से लेकर आए थे। जैसे ही बैग स्कैनिंग की गई वैसे ही अलार्म बजने लगा। स्कैनिंग के दौरान बैग में सिगरेट नजर आई। उसकी पैकिंग ऐसी की गई थी कि किसी की नजर न पड़े कस्टम अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट हाई सेंसिटिव जोन आता है। यहां सभी मशीनें हाई क्वालिटी वाली हैं, ऐसे में कोई चालाकी नहीं की जा सकती है। पकड़े गए सिगरेट के पैकेट की कीमत भारतीय बाजार में 16 लाख 49 हजार बताई जा रही है तीन बड़े-बड़े बैग में भरी थी सिगरेट गोल्ड फ्लैक ब्रांड की यह सिगरेट तीन बड़े-बड़े बैग में आए गए थे। इसमें पहले और दूसरे यात्री के बैग से 30-30 हजार पैकेट निकला है। इसकी कीमत 11 लाख 20 हजार है। इसके अलावा तीसरे व्यक्ति के बैग से 37 हजार पैकेट निकला है। इसकी बाजार वैल्यू 6 लाख 29 हजार है। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ की जा रही है। तस्कर इसे कहां खपाने वाले थे, इसकी जानकारी निकाली जा रही है दिल्ली, केरल और लखीमपुर खीरी के रहने वाले यात्री पकड़े गए यात्रियों में एक यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। इसके अलावा दो यात्रियों में से एक दिल्ली और दूसरा केरल का रहने वाला है। खाड़ी देशों से लखनऊ में सबसे आसानी से माल आ जाता है। इसकी एक बड़ी वजह यहां कस्टम अधिकारियों की संख्या में कमी भी है मौजूदा समय लखनऊ एयरपोर्ट पर जितना रिस्क है, उस हिसाब से यहां कस्टम विभाग के यात्री नहीं तैनात हैं। ऐसे में अक्सर स्मगलर अपना माल यहां लेकर आने में कामयाब हो जाते हैं। पिछले दिनों 29 संदिग्ध लोग आए थे। ये अधिकारियों और तैनात सिक्योरिटी को धक्का देकर फरार हो गए थे।
यह सिगरेट काफी सस्ता पड़ता सामान डुप्लीकेट होने के कारण सिगरेट बनाने में कम लागत आती है। इसके बाद कस्टम, जीएसटी और अन्य टैक्स की भी बचत हो जाती है। ऐसे में यह सिगरेट काफी सस्ता पड़ता है। बताया जा रहा है कि 16 लाख रुपए का जो सिगरेट पकड़ गया है, उसकी बैंकॉक में भारतीय रुपए के हिसाब से कीमत महज 4 से 5 लाख रुपए या उससे भी कम हो सकती है। ऐसे में सिगरेट की स्मगलिंग में तीन से चार गुना सीधे फायदा होता है।
इसे भी पढ़ें तत्वदर्शी संत:- त्यौहार वहीं जो शास्त्र अनुकूल