परीक्षितगढ़ अखिल विद्या सेवा ट्रस्ट ए वी एस इंटरनेशनल ट्रस्ट की स्थापना
मेरठ / प्रिंस रस्तोगी संवाददाता
परीक्षितगढ़ शिक्षावती आवास पर अखिल विद्या सेवा ट्रस्ट एवं ए वी एस इंटरनेशनल ट्रस्ट की स्थापना की गई इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पं राजेश प्रसाद गैरोला में वैदिक मंत्रोच्चारण कर यज्ञ सम्पन्न कराया जिसमे पूनम रुहेला विष्णु अवतार रुहेला यज्ञमान रहे अखिल विद्या समिति की सचिव योगेश नन्दनी ने बताया कि अखिल विद्या समिति को ओर भी अधिक सशक्त और व्यापक बनाने के लिए विश्व स्तरीय अखिल विद्या सेवा ट्रस्ट ए वी एस इंटरनेशनल ट्रस्ट की स्थापना की गई है जिसका अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला को चुना गया है वही अखिल विद्या समिति की अध्यक्ष पूनम रुहेला, अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद की अध्यक्ष स्वाति चौधरी को बनाया गया महालक्ष्मी पूजन के साथ ही नई व्यवस्था लागू कर दी गई है समस्त कार्यकारिणी की घोषणा इसी सप्ताह कि जायेगी इस मौके पर कात्यायनी, मोहिनी वर्मा, सुषमा देवी, उर्मिला, रिंकू सिंह, गीता उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा, भावना, मुस्कान, राजेश आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें फरियादी रहे कम, 39 शिकायतों में 4 शिकायत हुई निस्तारित