मवाना चीनी मिल का पेराई सत्र विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
मवाना चीनी मिल का पेराई सत्र 2024-25 वैदिक मत्रोंच्चार के साथ शुभारंभ हुआ। प्रदेश सरकार के जल शक्ति मत्रांलय के राज्य मत्रीं दिनेश खटीक, चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक राकेश गंगवार, मवाना चीनी मिल के युनिट हैड संजय कुमार चौधरी एवं सैकड़ो की संख्या में गणमान्य कृषकों की उपस्थिति में केन कैरियर में गन्ना डालकर मिल का शुभारम्भ किया गया। प्रथम बैलागाड़ी लेकर आये कृषक निसार अहमद पुत्र अब्दुल अजीज ग्राम ढ़िकौली, पहली ट्रैक्टर बुग्गी लेकर आये मूलचन्द पुत्र बलवन्त ग्राम दरियापुर एवं पहली ट्रैक्टर ट्राली लेकर आये विक्रम पुत्र मलखान सिंह का माला एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मवाना चीनी मिल के यूनिट हैड संजय कुमार चौधरी ने किसानों, मिल अधिकारियों सहित कर्मचारियो को पेराई सत्र 2024-25 के प्रारम्भ होने की हार्दिक बधाई दी, साथ ही पेराई सत्र के सफलता पूर्वक संचालन के लिये कृषकों से सहयोग की अपेक्षा की। वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना) अभिषेक श्रीवास्तव ने मिल क्षेत्र के समस्त कृषक भाईयों से साफ व ताजा गन्ना ही चीनी मिल में आपूर्ति करने की अपील की। उन्होने यह भी बताया कि गन्ना प्रजाति को0-0238 लाल सड़न रोग से प्रभावित हो रही है। अब इस प्रजाति की बुवाई ना करने में ही समझदारी है। इसके स्थान पर अन्य नई उन्नतशील एवं अधिक पैदावार देने वाली गन्ना प्रजातियॉ जैसेः- को0-0118, को0-15023 व को0लख0-14201 इत्यादि की ही बुवाई करें। हैड आफिस से आये कार्पोरेट एच आर हैड मनीष सचान, मेंटैरियल हैड संदीप सिंहल, टैक्नीकल हैड योगेश मलिक, मवाना चीनी मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद कुमार बालियान, श्री अभिषेक श्रीवास्तव महाप्रबन्धक,राजद के किसान नेता युसूफ कुरैशी, गन्ना समिति के चैयरमैन विनोद भाटी आदि मौजूद रहे।
फोटो- मवाना चीनी मिल के कैन कैरियर में गन्ना डालते हुए प्रदेश जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक एवं चीनी मिल के प्रबंध निदेश आर के गंगवार
इसे भी पढ़ें परीक्षितगढ़ अखिल विद्या सेवा ट्रस्ट ए वी एस इंटरनेशनल ट्रस्ट की स्थापना