Home » कृषि » टिकौला शुगर मिल ने किया सत्र का पहला भुगतान

टिकौला शुगर मिल ने किया सत्र का पहला भुगतान

टिकौला शुगर मिल ने किया सत्र का पहला भुगतान 

बहसूमा संवाददाता

मेरठ । टिकौला शुगर मिल ने सत्र 2024-25 का प्रथम भुगतान 14 करोड़ 2 लाख रुपये का संबंधित समितियां को भेज दिया है। जिसकी पुष्टि गन्ना समिति सचिव ने की है। उनका कहना है कि सोमवार तक किसानों के खाते में भुगतान पहुंच जायेगा। टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एम0सी0 शर्मा एवं इडीपी मैनेजर ऋषिपाल धामा ने ने बताया कि शुगर मिल ने सत्र 2024- 25 का 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खरीदे गये गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान 14.2 करोड़ रुपये चौदह करोड़ दो लाख रूपये का संबंधित समितियों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है। उनका कहना है कि किसान अपना गन्ना आपूर्ति करने पर साफ स्वच्छ ताज़ा गन्ना डालें। ताकि मिल की रिकवरी अच्छी हो और किसानों को भुगतान करने में कोई कमी न आए। गन्ना समिति सचिव सुभाषचंद यादव ने भुगतान की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें मिल की एडवाइस मिल चुकी है। सोमवार तक किसानों के खाते में भुगतान पहुंच जायेगा।

इसे भी पढ़ें डीपीएम पब्लिक स्कूल में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

चिकित्सा महाविद्यालय जनपद एटा में बजरंग दल द्वारा कराया गया रक्तदान

चिकित्सा महाविद्यालय जनपद एटा में बजरंग दल द्वारा कराया गया रक्तदान एटा –आज वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्वशासी चिकित्सा