Home » क्राइम » 42 देशी शराब के पाउच सहित युवक को हिरासत में लिया

42 देशी शराब के पाउच सहित युवक को हिरासत में लिया

फलावदा थाना पुलिस ने 42 देशी शराब के पाउच सहित युवक को हिरासत में लिया

फलावदा मेरठ संवादाता

प्रिंस रस्तोगी

पुलिस चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के अमरोली उर्फ बड़ागांव मार्ग पर स्थित बाहर मुख्य चौराहे पर रविवार देर शाम एक व्यक्ति से पुलिस ने 42 देसी शराब के अवैध पाउच सहित हिरासत लिया पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राजे पुत्र बलजीत निवासी गांव अमरोली उर्फ बड़ागांव बताया है।

थाना प्रभारी दिनेश पाल सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति को शराब सहित पकड़ा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें उपद्रियों ने पुलिस की बाईक में लगाई आग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS