Home » खास खबर » गंगा स्नान मेले का किया विधि विधान के साथ शुभारंभ

गंगा स्नान मेले का किया विधि विधान के साथ शुभारंभ

मखदुमपुर गंगा स्नान मेले का सांसद , राज्य मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया विधि विधान के साथ शुभारंभ।

  संवादाता प्रिंस रस्तोगी 

मवाना मेरठ : मखदुमपुर गंगा घाट पर लगने वाले तीन दिवसीय गंगा स्नान मेले का शुभारंभ विधिविधान के साथ किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, राज्यमंत्री दिनेश खटीक, बिजनौर लोकसभा के सांसद चंदन चौहान एवं जिला सहकारी बैंक चैयरमेन विमल शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सभी नेताओं ने हवन में आहुति देकर गंगास्नान किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने श्रद्धालुओं से कहा कि गंगास्नान करते समय गहराई में न जाए और अपने परिवार को साथ लेकर आस्था के साथ स्नान करें।

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि उन्होंने श्रद्धालुओं को अच्छा स्नान कराने के लिए अच्छा प्रबंध किया गया। जिसके लिए सभी श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए बैरिकेडिंग एवं तंबू लगाने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। जिस श्रद्धालुओं को कोई परेशानी आये तो वह हमारे कैंप में आकर दर्ज कर सकता है। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी विपिन टांडा, एसडीएम मवाना अंकित कुमार, जिपं सदस्य विश्वास चौधरी, विनेश कुमार, अरुण मसूरी, एवं ब्लाक प्रमुख ब्रह्मसिंह, ऋषि त्यागी, गोपाल प्रधान, अजीत प्रताप, अनिकेत भारद्वाज, राजन पायल, हरिओम शर्मा, प्रधान अनुज भट्टी, प्रधान गुरबचन सिंह, प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह, शैलू चौधरी, समाजसेवी सुमित चहल, सुशील नागर, प्रधान ऋषिपाल सिंह एवं समस्त जिपं सदस्य एवं भाजपा-रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल में हस्तिनापुर जम्मूदीप का क्या भ्रमण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न

रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम में भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका का कार्यक्रम सकुशल संपन्न संवाददाता –