दुबई भेजने के नाम पर ठगों ने बनाया ठगी का शिकार
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के रामपुर धमवा गांव निवासी सोहनलाल पुत्र भोंडा पुराना पता मखौवा थाना धाता जनपद फतेहपुर हाल मुकाम अल्पी का पूरा मजरा रामपुर धमावा ने अपने पुत्र अजीत कुमार को दुबई भेजने के लिए जुगराज सिंह उर्फ महाजन पटेल पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम जनपद कौशांबी एवं एजाज पुत्र कमाल निवासी बिजलीपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी से अपने लड़के अजीत कुमार को दुबई भेजने के लिए बातचीत किया बातचीत के दौरान उपरोक्त दोनों ठगो ने कहा कि दुबई भेजने के लिए आपको 145000 रुपए पहले देना पड़ेगा और तुम्हारे लड़के को कंपनी में 8 घंटे काम करना पड़ेगा जिसका पारिश्रमिक ₹1200 रियाल प्रतिमाह दिया जाएगा एवं वहां रहने के लिए आवास एवं बर्तन की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी पीड़ित उपरोक्त लोगों के बातों में आकर अपने लड़के को दुबई भेजने के लिए चार माह पहले एजाज एवं जुगराज को 145000 रुपए 8 अगस्त 2024 को दे दिया। पीड़ित का लड़का अजीत कुमार फ्लाइट से मुंबई भी चला गया दुबई जाने पर पीड़ित का लड़का फोन कर बताया कि यहां पर कंपनी का मैनेजर कह रहा है कि 14 घंटे काम लिया जाएगा जिसका पारिश्रमिक 1100 रियाल प्रति माह दिया जाएगा।
आपको बताते चलें पीड़ित के लड़के को जब दुबई में लगभग एक माह बीत गए एवं कंपनी द्वारा एक भी रुपया प्रदान नहीं किया गया और न ही पीड़ित के लड़के की खान-पान की कोई व्यवस्था की गई जिसके कारण पीड़ित का लड़का जीवन मौत से जूझने लगा तब पीड़ित ने उपरोक्त लोगों से कहा कि मेरे लड़के को वापस बुला दो तो उपरोक्त लोगों ने कहा कि वापस बुलाने के लिए ₹100000 लगेंगे पीड़ित ने कहा कि मैं कर्ज लेकर और खेत रेहन रख करके विदेश भेजने के लिए आप लोगों को 145000 दिया हूं अब मेरे पास कोई पैसा नहीं है इतने पर ठग आग बबूला हो गए और कहां मेरे दरवाजे से भाग जाओ अथवा तुम्हें एवं तुम्हारे परिवार वालों की हत्या करवा देंगे पीड़ित का लड़का दो माह तक दुबई में भूख प्यास से तड़पता रहा और दुबई में सीआईडी पुलिस को अपना आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस द्वारा दूतावास से संपर्क कर पीड़ित के लड़के को दुबई से भारत वापस भेज दिया गया पीड़ित का लड़का घर वापस आ गया जिसका बयान अंकित कर उपरोक्त विपक्षी एवं ठग जुगराज एवं एजाज के विरोध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें बैग छीनने वाले दो शातिरों पर पीड़िता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया