मवाना कस्बे के तहसील रोड पर बुलेट सवारों ने नवयुवक को मारी गोली
संवादाता आरके विश्वकर्मा
मवाना मेरठ: घटना का पता चलते ही मौके पर दौड़ी मवाना थाना पुलिस।
घायल यश को मेरठ के सूर्य नर्सिंग होम में किया भर्ती।
मवाना कस्बे के तहसील रोड पर लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र गुढा निवासी यश पुत्र जितेंद्र को बुलेट पर तीन युवकों ने मारी गोली गंभीर हालत में मेरठ के सूर्य नर्सिंग होम में भर्ती करायागया। जहां यश की हालत गंभीर बनी हुई है यश के परिजनों ने बताया यश को चार गोली लगी हैं जो जिंदगी और मौत के भी जूझ रहा है।
यस मुबारकपुर रोड पर लाइब्रेरी में तैयारी कर रहा है तहसील रोड पर गया था यह नहीं पता किस बात पर बुलेट पर सवार युवकों ने गोली चला दी जो यश को लगी गोली की आवाज सुनकर दुकान लगा रहे दुकानदारों ने भी आनंद में दुकान बंद करनी शुरू कर दी जैसे ही गोली की आवाज सुनी थाना प्रभारी राजेश कंबोज भी अपने हमराव के साथ घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े आनन-फानन में यश को मेरठ के सूर्य नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया खबर लिखे जाने तक परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें थाना प्रभारी राजेश कंबोज कांस्टेबल संदीप खरी को कार सवारों ने मारी जोरदार टक्कर दोनों हुए घायल