छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राएं इस दिन तक करें आनलाइन आवेदन।
संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा
प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया है कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 9-10) की कक्षाओं से सम्बन्धित समय सारिणी जारी की गयी है। इसके अलावा उन्होने बताया है कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9-10 के छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति हेतु 13 जनवरी 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि दिनांक 20 जनवरी तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त किया जायेगा, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त व पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।
इसके अलावा दिनांक 29 जनवरी से 24 फरवरी तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा संदेहास्पद एवं शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय एवं पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत करने तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें कारीगर आयोग के गठन की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा