Home » कृषि » नहर में पानी आते ही दर्जनों किसानों की आलू की फसल हुई जलमग्न

नहर में पानी आते ही दर्जनों किसानों की आलू की फसल हुई जलमग्न

सोरांव, प्रयागराज : रात में नहर में पानी आते ही आलू एवं गेहूं की फसल जलमग्न होने से दर्जनों किसानों की फसल खराब हो गई।

आपको बता दें कि सोरांव तहसील के होलागढ़ ब्लाक के सुलेमपुर उर्फ कमईपुर में आज रात में नहर में पानी आने से आलू एवं गेहूं की फसल जलमग्न हो गई।

सुबह भोर में जब किसानों को पता चला तो सभी किसान टूटी नहर को बांधने में लग गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में जेसीबी मशीन को बुलाकर नहर को बांधा गया।

किसानों ने मौके पर SDM सोरांव, लेखपाल, SO सोरांव व 112 को अवगत कराया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला, उधर नहर विभाग के कर्मचारी सोते रहे इधर किसानों की फसल जलमग्न होती रही।

सभी किसान एकजुट होकर सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है कि कम से कम सरकार हमारी इतनी सहायत कर दे कि खराब हुई फसल की लागत आ जाए।

खबर लिखे जाने तक सुशील भाई पटेल, विश्वनाथ पटेल, शालिम पटेल, राजू पटेल, गयादीन पटेल, पारस पटेल, जयसिंह, विजय सिंह पटेल, राम नाथ पटेल, अर्जुन पटेल, सभालाल पटेल, भीम पटेल, ओम प्रकाश अमरनाथ पटेल आदि किसानों की फसल जलमग्न हो गई थी।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया नजरबंद

एटा में कांग्रेसी नेता पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन और कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी को पुलिस ने किया