लोकसभा में हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर के अपमान के विरोध में दलितों ने आक्रोश जाहिर किया गया।
मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा
फलावदा कस्बे के मोहल्ला अम्बेडकर में बृहस्पतिवार को लोकसभा में हुए डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब के अपमान के विरोध में दलितों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जाहिर किया! सपा नेता सभासद पति मोहित तोमर के नेतृत्व में सैकड़ो दलितों ने बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान भाजपा के नेता अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब हमारे भगवान हैं अमित शाह ने जो उनका अपमान किया है इसके लिए वह माफी मांगे सभी दलित लोग अपने हाथों में यह लिखा हुआ पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे!
इस दौरान जग्गू जाटव, हरपाल जाटव, विजय जाटव, हरिओम सैनी, कश्मीरे जाटव,रिंकू जाटव, प्रिंस जाटव, धर्मवीर सैनी, गौरव जाटव, राजू, आदि शामिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत