Home » शिक्षा » सी वी रमन रामानुजम की जयंती पर गणित प्रदर्शनी का आयोजन

सी वी रमन रामानुजम की जयंती पर गणित प्रदर्शनी का आयोजन

सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मवाना में आज सी वी रमन रामानुजम की जयंती पर गणित प्रदर्शनी का आयोजन।

मवाना मेरठ संवादाता 

उत्साह के साथ किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राहुल जी रहे।राहुल जी ने सी वी रमन के जीवन के विषय में जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य मोहन सैनी ने किया।विद्यालय के समस्त गणित आचार्य नीरज जी, मोहन जी, विपिन जी, ममता देवघर, मीनाक्षी जी ने सभी भैया/बहनों से बहुत ही सुंदर-सुंदर वर्किंग मॉडल्स बनवाए।उनके विषय में उन भैया /बहनों को अदभुत जानकारी प्रदान की।मॉडल्स का प्रदर्शन भैया/बहनों ने इंग्लिश, हिंदी दोनो ही भाषा में उत्साहपूर्वक किया।अंत में प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा जी ने भी गणित विषय की महत्वपूर्ण जानकारी भैया/बहनों को प्रदान की एवम सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर भी उनके उत्साह में पूर्ण वृद्धि करने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें अभिभावक-अध्यापक गोष्ठी का आयोजन किया गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News