Home » क्राइम » वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी

राजेश कुमार काम्बोज थानाध्यक्ष थाना मवाना जनपद मेरठ के नेतृत्व में आज दिनांक 22.12.2024 को 01 नफर वारण्टी सुलेमान पुत्र सत्तार नि० मौ० रामबाग कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र 42 वर्ष सम्बन्धित सम्बन्धित सीसी नं0 131/02 व वाद सं0 465/02 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना मवाना मेरठ को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी उपरोक्त के  न्यायालय स्पे० जज गैंगस्टर एक्ट मेरठ महोदय द्वारा वारण्ट जारी किये थे। वारण्टी उपरोक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

सुलेमान पुत्र सत्तार नि० मी० रामबाग कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र 42 वर्ष

थाना प्रभारी के नेतृत्व में वारंटी को किया गिरफ्तार।

इसे भी पढ़ें भजन संध्या से होगा परीक्षितगढ़ महोत्सव का भव्य उद्धघाटन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

भजन संध्या से होगा परीक्षितगढ़ महोत्सव का भव्य उद्धघाटन

परीक्षितगढ़ भजन संध्या से होगा परीक्षितगढ़ महोत्सव का भव्य उद्धघाटन  मेरठ /परीक्षितगढ़ संवाददाता प्रिंस रस्तोगी परीक्षितगढ़ महोत्सव की तैयारियों के