चालबाज महिला भोले भाले लोगों को अपनी जमीन दिखाकर अपने जाल में फसाती है।
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जनपद कौधियारा थाना क्षेत्र के बेलसारा गांव निवासी सुनील कुमार पांडेय पुत्र राम बिहारी पांडेय व उमेश चंद्र चतुर्वेदी पुत्र ललऊ प्रसाद चतुर्वेदी निवासी गांव बारी बजहिया प्रयागराज ने प्रतिभा देवी मिश्रा पत्नी मंगला प्रसाद मिश्रा स्थाई पता लेद थाना शंकरगढ़ तहसील बारा जनपद प्रयागराज हाल पता बी 362 विश्व बैंक कॉलोनी एडीए कॉलोनी नैनी प्रयागराज से 15 लाख रुपए प्रति बीघा के हिसाब से इकरारनामा किया जिसमें मध्यस्थ इंद्रजीत यादव पुत्र राम कैलाश निवासी गांव गोदिया का पूरा यादव बस्ती बघला बारा प्रयागराज ने विक्रेती से मिलवाया और विक्रेती प्रतिभा देवी ने 18/ 6 2024 को प्रतिभा देवी को इंद्रजीत लेकर पीड़ित के घर आया तभी प्रतिभा देवी ने बताया कि मेरे पति मंगला प्रसाद मिश्रा आर्मी में है जिससे बात कर लीजिए प्रतिभा देवी ने अपने मोबाइल से पीड़ित से एक व्यक्ति से बात कराया जो अपने को प्रतिभा देवी का पति बताते हुए कहा कि आप बेफिक्र होकर पैसा दे दीजिए डरने की कोई बात नहीं है।
आपको बताते चलें पीड़ित ने विश्वास करके उसी समय ₹500000 रखा कैश दे दिया और उसी दिन ₹100000 ऑनलाइन प्रतिभा देवी को समक्ष गवाहन के सामने देकर लिखा पढ़ी की गई जब उक्त भूमि की पैमाइश व दख़लंदाज़ी होने के बाद बैनामा करने की बात कही गई तथा जब भी पैसा की आवश्यकता होगी तो सूचना मिलने पर द्वितीय पक्ष प्रथम पक्ष को देगा उक्त इंद्रजीत ने कहा कि और पैसे भेजिए पीड़ित ने दिनांक 22 जुलाई 2024 को ₹100000 नगद इंद्रजीत के हाथों प्रतिभा देवी को दे दिया जिस पर प्रतिभा देवी द्वारा सूचना दिया गया कि अभी मेरे खाते में 10 लाख तक भेज दो जिससे पैमाइश और दखलअंदाजी जल्दी से करवा दू पीड़ित ने 18 जून 2024 से 24 जुलाई 2024 तक कुल 10 लाख रुपया दे चुका जिसमें नगद 5 लाख तथा ऑनलाइन 5 लाख दिया जुलाई बीत जाने पर पीड़ित ने 1 अगस्त 2024 को संपर्क किया तो प्रतिभा देवी और इंद्रजीत द्वारा हीला हवाली किया गया 18 अगस्त 2024 को प्रतिभा देवी के ग्राम लेदर मिलने गया तो प्रतिभा देवी इंद्रजीत और प्रतिभा देवी का पति मंगला प्रसाद मिश्रा पीड़ित को गाली गलौज देकर भगा दिया पीड़ित हर तक कर कौंधियारा थाना में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें महाकुंभ : थल और नभ के साथ ही जल के अंदर भी हो सकेगी निगरानी