ए एस इंटर कॉलेज मवाना के प्रधानाचार्य मेघराज सिंह को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो तो देकर किया सम्मानित
मवाना मेरठ : ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह को भारत सरकार के स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
आज ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ के प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह को 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 बालक, बालिका वर्ग चैंपियनशिप 2024 में बैनर, मेडल एवं मीडिया के रूप में कुशल नेतृत्व प्रदान करने के लिए भारत सरकार के एसजीएफआई के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र को मेरठ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया विद्यालय में नववर्ष के शुभ अवसर पर हवन पूजा के साथ छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा समस्त विद्यालय परिवार ने हवन में आहुति दी तथा छात्र-छात्राओं की मंगल कामना एवं विद्यालय की प्रगति के प्रशंसा की।
संवाददाता आरके विश्वकर्मा
इसे भी पढ़ें गन्ना समिति में किसान सभा का आयोजन किया गया