मवाना नगर के खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के शुभ अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया।
मवाना नगर में तक्षशिला कॉलोनी में स्थित खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संख्याओं में भक्तों की भीड़ लगी इसी दौरान भगवान खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद लिया और अपने परिवारों की सुख शांति की प्रार्थना की इसमें भव्य भंडारे का आयोजन किया गया और खाटू श्याम बाबा का भव्य फूलों से सिंगार किया गया। संयोग अंस मित्तल, संदीप रस्तोगी, गौरव अरोड़ा, रवि, मनोज गोयल, शिवम, पूजारी अम्बा प्रसाद, कुनाल कुमार, तपेश मित्तल,राजू नागर , शेखर चौहान, अपूर्वा बालीयान आदि उपस्थित रहे।
संवादाता मेरठ मवाना
Post Views: 36