Home » क्राइम » आरोपी ने बुझौली देकर पीड़ित से ठगा लाखों रूपए

आरोपी ने बुझौली देकर पीड़ित से ठगा लाखों रूपए

पीड़ित आरोपी के खाते में पैसा देता रहा जिससे कुल मिलाकर रुपया 918000 पीड़ित ने आरोपी को दे दिया

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जनपद के उदयपुर थाना क्षेत्र के बाबा का गांव निवासी श्रीनाथ सरोज पुत्र बोडई राम सरोज का ननिहाल सरमें थाना जामों जनपद अमेठी में है पीड़ित अपने मामा के घर आता जाता रहा तभी पवन कुमार यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी गांव भगवान दीन दुबे का पुरवा थाना जामो जनपद अमेठी से मुलाकात हुई। ठग ने पीड़ित से कहा कि मेरे मामा सचिवालय में हैं और मेरे मामा की जान पहचान मुख्य विकास अधिकारी प्रभु नाथ से है और कार्यालय में काम दिलाने के लिए कहा तब पीड़ित अपने छोटे लड़के राकेश कुमार के लिए पवन कुमार यादव से बातचीत किया।

आपको बताते चलें पवन कुमार पीड़ित के घर आने जाने लगा और पीड़ित ने आरोपी पर विश्वास करके 6 दिसंबर 2016 को ₹300000 और 25 दिसंबर 2016 को ₹300000 घर पर दे दिया बीच-बीच में पीड़ित आरोपी के खाते में पैसा देता रहा जिससे कुल मिलाकर रुपया 918000 पीड़ित ने आरोपी को दे दिया पवन कुमार यादव से जब पीड़ित ने काम के लिए कहा तो आज तक काम में नहीं लग पाया है । पीड़ित पैसा मांगने लगा तो आरोपी ने वापस नहीं किया और जान से मारने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि जो कुछ तुम्हें करना हो जाकर कर लो मेरा कोई नहीं बिगाड़ सकता है पीड़ित ने पवन कुमार यादव के विरुद्ध उदयपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें उपराष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम में लगाई पावन डुबकी, कहा धन्य हुआ जीवन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एसडीएम ने रोड पर दुकान लगाकर अतिक्रमण फैलाने वालों को दिए निर्देश

एसडीएम ने रोड पर दुकान लगाकर अतिक्रमण फैलाने वालों को दिए निर्देश रिपोर्टर दिनेश कुमार पाल कुंडा प्रतापगढ़। शनिवार को