Home » क्राइम » भोर में जब जागा बेटी का पिता तो देखा बेटी घर से मिली गायब

भोर में जब जागा बेटी का पिता तो देखा बेटी घर से मिली गायब

पीड़ित की बेटी घर से जाते समय घर पर रखा पीड़ित की पत्नी के सोने चांदी का जेवरात और ₹25000 नगद लेकर चली गई 

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी 28 जनवरी 2025 को देर रात के समय गांव के ही रहने वाले दिलीप पुत्र राजेंद्र पीड़ित के घर आकर बहाने से पीड़ित की पुत्री को बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया पीड़ित की बेटी जाते समय घर पर रखा पीड़ित की पत्नी के सोने चांदी का जेवरात और ₹25000 नगद लेकर चली गई भोर में जब किशोरी का पिता जागा तो देखा कि किशोरी घर से गायब मिली किशोरी के पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमा दर्ज के मुताबिक प्रश्न उठता है कि रात्रि के समय जब युवक पीड़ित के घर किशोरी को बुलाने आया तो क्या किशोरी ने बिना दरवाजा खोले हुए घर से युवक के साथ चली गई यह एक रहस्यमय है जो केवल युवकों पर ही दोषा रोपण दे करके मुकदमा दर्ज कराया जाता है।

इसे भी पढ़ें आरोपी ने बुझौली देकर पीड़ित से ठगा लाखों रूपए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एसडीएम ने रोड पर दुकान लगाकर अतिक्रमण फैलाने वालों को दिए निर्देश

एसडीएम ने रोड पर दुकान लगाकर अतिक्रमण फैलाने वालों को दिए निर्देश रिपोर्टर दिनेश कुमार पाल कुंडा प्रतापगढ़। शनिवार को