Home » दुर्घटना » विद्युत विभाग की अनियमितता खुलकर आई सामने

विद्युत विभाग की अनियमितता खुलकर आई सामने

विद्युत विभाग की अनियमितता खुलकर आई सामने

जिला मेरठ तहसील मवाना प्रिंस रस्तोगी 

 

मवाना। मवाना कस्बे में विद्युत विभाग की अनियमितता के कारण खंभे जर्जर होकर गिरने को तैयार है लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी जनता की इस समस्या का निवारण नहीं कर रहे है। बुढा पीर के पास बचत कॉलोनी में खंबा गिरने को तैयार है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है। मवाना कस्बे की रामबाग कॉलोनी में खंबा गलकर गिरने को तैयार है लेकिन विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा। कॉलोनी में रहने वाले प्रिंस रस्तोगी, पियूष गुप्ता ने बताया कि

 

कई बार लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी ठीक है कर देंगे का पहाड़ा

 

पड़कर भेज देते हैं। आज भी मकान पर खंबा गिरने को तैयार है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम डुमरियागंज को सौपा ज्ञापन

प्रयागराज में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर एसोसिएशन ने जताई कड़ी नाराजगी उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में