प्रयागराज में पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार पर एसोसिएशन ने जताई कड़ी नाराजगी
उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी डा0 संजीव दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित था, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे के साथ प्रयागराज में हुए दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई गई। पत्रकारों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रयागराज में वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुआ दुर्व्यवहार ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे, जो एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के संवाददाता हैं प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में न्यूज कवरेज कर रहे थे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों ने उन्हें कवरेज करने से रोका और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं, उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी भी दी गई, जिससे पत्रकार समुदाय में रोष व्याप्त है।
वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर प्रसाद मिश्र, संजय त्रिपाठी, राजेश पान्डेय, रविन्द्र गुप्ता आदि ने बताया कि प्रयागराज की घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति ग्रामीण पत्रकार एसोसिएट गहरी संवेदना व्यक्त करता है। लेकिन एक पत्रकार जो सच्चाई दिखाने के उद्देश्य से अपने जिम्मेदारीयों का निर्वाहन कर रहा था तो उसे पुलिस व प्रशासन द्वारा रोककर दुर्व्यवहार किया जाना अतयंत निन्दनीय है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता है।
इसे भी पढ़ें महाकुंभ में पीएम मोदी ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी