Home » शिक्षा » राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयनित कृषक इण्टर कालिज

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयनित कृषक इण्टर कालिज

*राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयनित कृषक इण्टर कालिज की छात्राओं का भव्य सम्मान किया गया।

 

एसजीएफआई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट अण्डर -19 में चयनित एवं रजत पदक विजेता कृषक इण्टर कालिज की होनहार छात्र छात्राओं किंजल चौधरी एवं रिया भाटी का आज विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
विद्यालय के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कक्षा 11 अंग्रेजी माध्यम की छात्रा रिया भाटी व कक्षा 8 अंग्रेजी माध्यम की छात्रा किंजल चौधरी जो कि दोनों आलराउण्डर खिलाडी हैं। दोनों खिलाडी हाल ही में आयोजित एसजीएफआई नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट अण्डर -19 में चयनित हुई एवं राष्ट्रीय टीम में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त किंजल चौधरी नाक आउट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मैन आफ दी मैच रही जबकी रिया भाटी प्री क्वार्टर व क्वार्टर फाइनल में मैन आफ दी मैच का खिताब हासिल करने में सफल रही। दोनों होनहार खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय टीम में चयन व उनका शानदार प्रदर्शन समस्त विद्यालय, क्षेत्र व प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। मैं दोनों खिलाडियों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ एवं विद्यालय की और से हरसम्भव सहयोग का आश्वासन देता हूँ।
डॉ• केशव कुमार, विजय सिंह (पीटीआई), संजीव कुमार, विनोद लाम्बा, देवेन्द्र कौल आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News