Home » सूचना » अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

 

 

क्षेत्राधिकारी मवाना अभिषेक पटेल के निर्देशन विशाल श्रीवास्तव थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा कल दिनांक 15.02.2025 को समय करीब 16.25 बजे 01 नफर अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र निवासी इन्द्रा कालोनी हस्तिनापुर मेरठ उम्र 37 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर तहसील के गेट के पास कस्बा मवाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ सोनू उपरोक्त थाना हाजा के मु० अ०सं० 58/25 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/ 117(2)/324(4)/351(2)/ 352/109 BNS में वाछित था। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ सोनू उपरोक्त को सम्बन्धित मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा ।

घटना का संक्ति विवरण अभिनन्दनेस 14:02 2025 शाच गाँव की जमीनी विवार को लेकर 191(2)/191(7)/1152/ 117(2) 324(4)251(2) 352/100 BNS है।अधिक उर्फ सोनू उपोक सुकमा में

 

गिरफतार अभियुक्त

 

नरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र निवासी इन्द्रा कालोनी हस्तिनापुर मेरठ उम्र 37 वर्ष

 

गिरफ्तार किया,-

 

विशाल कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना जनपद मेरठ

 

ब०उ०नि० सुनील कुमार थाना गयाना जनपद मेरठ

का0 3248 अविनाश थाना मबाना जनपद मेरठ

संवादाता मेरठ मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS