ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पा सरोज के मिलीभगत से कार्यवाही रजिस्टर फ़ीड कराया गया
प्रयागराज – उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज ब्लॉक कौड़िहार के अंतर्गत ग्राम सभा माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर में खुली बैठक ना करवाकर कार्यवाही रजिस्टर फीड कराया गया सरकारी मानक के हिसाब से पहले ग्राम सभा में मुनादी कराई जाती है, फिर तारीख तय कि जाती है, उसके बाद बैठक कराई जाती है इन सभी नियमों को उल्लंघन करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कार्यवाही रजिस्टर फ़ीड कराया गया। इतना ही नहीं कार्यवाही रजिस्टर में सदस्यों की संख्या मौके पर कम थी। असमंजन की बात यह है कि जो सदस्य तीन महीने से बाहर (दूसरे राज्य) में कामाने गया है उसके भी साइन की गई है।
बता दें कि सूत्र द्वारा जानकारी मिली है कि कार्यवाही रजिस्टर में जो लिखित में लिखा गया है । वह ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा नहीं लिखा गया है। बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा लिखा गया है। लेकिन सरकारी मानक के हिसाब से कार्यवाही रजिस्टर ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा लिखा जाना चाहिए। अब देखना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा जांच करके ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई की जाती है कि नहीं।
इसे भी पढ़ें पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल ने मवाना