Home » सूचना » नहर पुलिया के पास धंसी सड़क, बनी खतरे का सबब, विभाग मौन।

नहर पुलिया के पास धंसी सड़क, बनी खतरे का सबब, विभाग मौन।

खेमापुर नहर पुलिया के पास धंसी सड़क, बनी खतरे का सबब, विभाग मौन।

भदोही : ज्ञानपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला डीघ ब्लॉक के खेमापुर ग्राम सभा में नहर के ऊपर बना कई वर्षों पुराना पुल जो कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी मरम्मत नहीं किया गया और विभाग की लापरवाही से आज वह पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और पानी पुल के बराबर से निकल रहा है।

जिसमें ग्रामीणों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ वह ग्रामीणों को आने-जाने में असुविधा हो रही है बता दें कि ग्राम सभा खेमापुर में स्कूल द्वारा भेजे गए बस बच्चों को लेने के लिए आते हैं लगभग 15 से 17 बस आते हैं अब उन बच्चों के भविष्य परवीन स्कूल का असर पड़ेगा बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ यह पुर ग्राम सभा खेमापुर में आने जाने के लिए इकलौता मार्ग है इस मामले में ग्रामीणों द्वारा बातचीत किया गया तो ग्रामीणों द्वारा आक्रोश जताया ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले का शिकायत हमने पहले कई बार किया हुआ है पर विभाग के कान पर जूं नहीं बोल रहा है।

आज ग्राम सभा का इकलौता पुल ध्वस्त हो गया अब ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है शिकायत के बावजूद भी अभी कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे नहीं है किसी कारणवश अगर कोई दुर्घटना होता है कि इसकी जिम्मेदारी नहर विभाग के अधिकारियों की होगी।

रिपोर्टर जितेंद्र पांडेय

इन्हें भी देखें दलित नाबालिग चरवाहे को दबंग ने बेरहमी से पीटा शरीर पर आई गंभीर चोट पीठ की चमड़ी उखड़ गई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

गैर इरादतन हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

एटा : नयागांव पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को किया