Home » शिक्षा » हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस।

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस।

गुरूओं का हमेशा सम्मान करना चाहिये, गुरू से बड़ा कोई नहीं। हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता बाजार नगर पंचायत के अंतर्गत विद्यालय इन्द्रकली देवी विद्या मंदिर बहरिया (अहिना) मांधाता प्रतापगढ़ में शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही आपको बताते चलें कि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर उप प्रधानाचार्य करन कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि गुरू शिष्य की परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है और हमें अपने गुरूओं का हमेशा सम्मान करना चाहिये, गुरू से बड़ा कोई नहीं है। उन्होने मानस का भी उदाहरण दिया और गुरू शिष्य की परम्परा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि वर्तमान समय में आवश्यकता है कि हम सकारात्मक रूप से गुरू और शिष्य की परम्परा का निर्माण करें।

प्रथम गुरू बच्चों की माँ होती है, माँ से बड़ा दुनिया में कोई नही है, इसलिये माँ को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। उन्होने अध्यापकों से कहा कि छात्रों के हित में उनको अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान कर उन्हें योग्य नागरिक बनाये, उनका सर्वांगीण विकास करें, उनमें परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति संवेदना के भाव प्रकट करना सिखायें और साथ ही साथ आने वाले समय के राष्ट्र निर्माता के रूप में उन्हें तैयार करें। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते है उनका दर्जा सर्वोच्च है। उन्होने कहा कि सभी के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को सम्पादित कर अपने स्कूल, कालेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाये।

इस अवसर उन्होने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और विशेष तौर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी। शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी अध्यापकगणों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दशरथ पटेल विद्यालय निरीक्षक करन कुमार विश्वकर्मा, नीरज पटेल, बब्लू पटेल, सुरेंद्र शर्मा ,विजेंद्र मिश्रा, उमादत्त पांडे, एम एन दुबे, सोनम पटेल, वर्षा पटेल ,अंकित पटेल, आकांक्षा मौर्य आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें 6 सितंबर का राशिफल 12 राशियों के लिए शुभ दिन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News