Home » क्राइम » दबंग प्रधान की दबंगई किसानों की फरियाद पर की दबंगई

दबंग प्रधान की दबंगई किसानों की फरियाद पर की दबंगई

दबंग प्रधान किसानों के फोन करने पर दिखता है दबंगई, गौशाला में हो रहे घोर लापरवाही गाय को चारा देने के बजाय चरवा रहे हैं गरीब किसानों की खेती।

 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत जलालपुर चाधन उर्फ पीथीपुर ग्राम सभा में सरकार की योजना अंतर्गत गौशाला की स्थापना की गई है गौशाला की स्थापना इसलिए की गई है ताकि किसी भी किसान के खेती का नुकसान ना हो सके और जो छुट्टा जानवर इधर उधर टहल रहे हैं जिससे खेती का नुकसान हो रहा है किसान की फसलों का नुकसान ना हो इसलिए सरकार द्वारा गौशाला का निर्माण गांव-गांव कराया गया इसी क्रम में आपको बताते चलें दबंग ग्राम प्रधान जलालपुर चाधन उर्फ पीथीपुर में भी गौशाला का निर्माण हुआ है जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा सुबह 9:00 बजे गौशाला के सभी जानवरों को छुड़वा दिया जाता है और शाम को उनको बांधा जाता है ताकि भूसा और चोकर की बचत की जा सके।

दूसरी तरफ किसान जो इतनी लागत लगाकर और फसल तैयार करते हैं उनकी फसल चौपट हो गई है कल एक किसान ने दबंग ग्राम प्रधान को फोन किया की प्रधान जी मेरे खेत में आपके गौशाला से छोड़ी गई गाय हमारी फसल को चरकर चौपट कर दी हैं तो प्रधान जी का जवाब आया कि अपने खेत की तार से घेराबंदी करवा लो तो गरीब किसान जब प्रधान से फोन पर बात की जानवरों के व्यवस्था कर ले तो प्रधान ने कहा कि क्या सरकार हमको इसके लिए पैसा देती है उसके बाद किसान को प्रधान ने कहा कि अपने-अपने खेत की खुद सुरक्षा करे इसकी कोई हमारी जिम्मेदारी नहीं है दबंग प्रधान से कहा गया की प्रधान जी मेरे पास इतना पैसा कहां है कि हम अपने खेत की तार से घेराबंदी करवा सके तो दबंग प्रधान का जवाब आया कि यह व्यवस्था आपकी है किसान मायूस होकर फोन काट दिया अब गरीब किसानों को इंतजार है कि उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर इसमें कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें एक ही जिले में 3 साल पूरे कर चुके पुलिस कर्मियों के होंगे ट्रांसफर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News