Home » क्राइम » दबंग प्रधान कर रहे भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा

दबंग प्रधान कर रहे भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा

न्यायालय में चल रहा है मुकदमा उसके बावजूद जमीन की रजिस्ट्री हो गई

संवाददाता/ अंकित पाण्डेय

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील के श्रृंगवेरपुर ब्लॉक अंतर्गत मोहरब ग्राम सभा के घनाराम का पूरा गांव में प्रधान द्वारा पहले गाटा संख्या 517 का फर्जी तरीके से समतलीकरण दिखाकर 144900 रुपए निकाल लिए गाटा संख्या 517 प्रेमचंद चौरसिया की भूमि धरी जमीन है भुक्तभोगी प्रेमचंद्र द्वारा फर्जी समतलीकरण की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराया गया लेकिन प्रधान व सचिव के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।

उच्च अधिकारियों द्वारा लीपा पोती किया जा रहा है दबंग प्रधान प्रेमचंद चौरसिया की जमीन अपने गुंडागर्दी के दम पर हड़पना चाहता है प्रेमचंद को दबंग प्रधान कई बार मारा पीटा भी है एवं जान से मारने की धमकी भी देता है उक्त प्रकारण में थानाध्यक्ष नवाबगंज को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई गाटा संख्या 517 प्रेमचंद चौरसिया पुत्र स्व0 रामलाल चौरसिया की भूमिहारी जमीन है पिता स्वर्गीय रामलाल उक्त गाटा संख्या 517, 190 प्रेमचंद चौरसिया के नाम वसीयत स्व0 रामलाल द्वारा किया गया था गाटा संख्या 517,190 पर 2018 से न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था मुकदमा प्रेमचंद चौरसिया द्वारा दर्ज कराया गया था।

ग्राम प्रधान प्रेमचंद चौरसिया के चारों भाइयों से जमीन रजिस्ट्री करा लिया है और प्रेमचंद चौरसिया पर भी दबाव बना रहा है प्रधान द्वारा प्रेमचंद चौरसिया को जमीन न देने पर जान से मारने की भी धमकी मिल रही है प्रेमचंद चौरसिया अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन दबंग प्रधान के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है ग्रामीणों को इंतजार है की उच्च अधिकारियों द्वारा दबंग प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें त्योहारों के मद्देनजर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिग

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने