खेत की तरफ लटक रहे बांस की छंटाई कर युवक को दबंगों ने मारपीट कर किया लहूलुहान
उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के पलरा गांव निवासी सोनू पुत्र स्वर्गीय राम समुंदर त्रिपाठी शुक्रवार के दिन शाम लगभग 3 बजे खेत के तरफ लटक रहे बांस की छंटाई कर रहा था तभी गांव के ही राम मुंदर पुत्र स्वर्गीय शिवधर त्रिपाठी व मूरत ध्वज त्रिपाठी पुत्र शिवधर व कैलाश पुत्र राम मुंदर व रामा देवी पत्नी राम मुंदर ने भुक्तिभोगी को गाली गलौज करने लगे भुक्तभोगी ने गाली-गलौज का विरोध किया तो दबंगों ने भुक्तभोगी को लात घूसो और डंडों से मार पीट कर लहुलूहान कर दिया जिससे भुक्ति भोगी के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं घायल अवस्था भुक्ति भोगी ने पश्चिम सरीरा थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर दबंगों के विरुद्ध कानून कारवाई कर न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बताते चलें यह घटना उस वक्त की है जब समुदर त्रिपाठी शाम को लगभग 3 बजे खेत की तरफ लटक रहे बांस की छटाई कर रहे थे तभी गांव के कुछ अराजक तत्व द्वारा पहले गाली गलौज दिया गया उसके बाद मारपीट की गई और जान से मारने की भी धमकी दी गई मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने के बाद किसी तरह से जान बची जब ग्रामीणों को आते देखा तो ये लोग मौके से भाग निकले अब देखना यहां है थानाध्यक्ष महोदय संज्ञान में लेकर इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें सावधान अगर मोबाइल फोन चलाते समय की यह गलती तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली।