Home » कृषि » किसानों की समस्याओं को तहसील दिवस पर ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को तहसील दिवस पर ज्ञापन

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना– बाढ़ प्रभावित किसानो के पक्ष मे हस्तिनापुर के भिकुण्ड तिराहे पर सपा नेता किशोर टाँक व नरवेर सिंह खालसा के नेतृत्व मे विभिन्न माँगो गंगा पर पक्के तटबंध का निर्माण किसानों के बाढ़ के समय के बिजली बिल माफ़ हो पक्की पुलिया का निर्माण हो टूटे संपर्क मार्ग शीघ्र बने बाढ़ प्रभावित किसानों के कृषि ऋण माफ़ हो हस्तिनापुर से चाँदपुर मार्ग पर अपरोच रोड तत्काल बने को लेकर पहले से निश्चित धरने को सरकार के इशारे पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की इस बात को लेकर सपा नेता किशोर टाँक व नरवेर सिंह खालसा की पुलिस से तीखीं नोक झोंक हुई उसके बाद किशोर टाँक ने एसडीएम मवाना अखिलेश यादव से बात की और एसडीएम ने तहसील दिवस होने का हवाला देते हुये तहसील आकर ज्ञापन देने की बात कही सभी किसान ट्रैक्टर ट्राली मे सवार होकर तहसील के लिए रवाना हो गये तहसील मे नारे बाज़ी करते हुए सभी किसानों ने तहसील पहुँचकर एसडीएम मवाना को ज्ञापन दिया किशोर टाँक ने कहा बीजेपी सरकार मे किसानों की आवाज़ उठाना भी अपराध है ये लोकतंत्र की हत्या है सरकार अगर किसानों की माँगो को पूरा कर देती तो हमे धरना देने की ज़रूरत ना पड़ती नरवेर खालसा ने कहा बाढ़ से किसानों की सैकडो बीघा ज़मीन बर्बाद हो गयी सरकार ने कोई सहायता नहीं की किसान दीपावली कैसे मनायेगे किसानों के घरों रोशनी की जगह अंधेरा छाया रहेगा अगर सरकार दीपावली से पहले किसानों की माँग नहीं मानती है तो फिर ज़ोरदार धरना दिया जाएगा इस मोके पर सपा नेता रणजीत सिंह मोनू बटला नमूद्दीन विकास यादव सोनू यादव धीरज यादव संदीप जाटव अर्जुन जाटव सलमान ख़ान अंकुर यादव देवेंद्र दयाल बाबा सुख राम आदि मोज़ूद रहे।

इसे भी पढ़ें दबंगों की दबंगई, कर रहे अवैध कब्जा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News