Home » खास खबर » स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत

स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत

एस इंटर कॉलेज मवाना के स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत

प्रिंस रस्तोगी

मवाना– ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में भीष्ण गर्मी को देखते हुए स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं ने सड़क पर चलने वाले व्यक्तियों को 100 लीटर मीठा सरबत पिलाया रास्ते पर जाने वाले वाहनों को रुकवा कर यात्रीयों को मीठा शरबत पिलाया जिससे राहगीरों को राहत मिली उन्होंने छात्र-छात्राओं के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका के अध्यक्ष प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक प्रबंध समिति के प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर मेघराज सिंह के साथ स्काउट प्रभारी राम भूल नाथ एवं स्काउट गाइड के द्वारा प्रातः 11:00 बजे किया गया 3 घंटे छात्र-छात्राओं के द्वारा सेवार्थ भाव से पुनीत कार्य किया गया कार्यक्रम में अपुर्वा, मनतसा, तनु, अंजली, शीतल, दिवयान्शी, फलक , वंशिका, खुशी, रिया, गुनगुन, अहसास, सुरज, वंश चौहान, लक्की, मोहित, देव , निशांत, वंशद्वितीय, मनीष, पारस, हसीन, लवकुश, अनुभव, उमंग एवं विशाल का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें एनसीसी कैम्प में तैयार किये जा रहे भविष्य के योद्धा -कर्नल मित्तल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News