ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता में समर ने लहराया परचम
भदोही। डीघ अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरेकानूनगोयान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय कलातुलसी के कक्षा 3 के छात्र समर पाण्डेय पुत्र कृपा शंकर पाण्डेय ने कुर्सी दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं 100 मीटर की दौड़ में पूरे ब्लॉक के सभी विद्यालयो के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान भी हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए समर पाण्डेय को मुख्य अतिथि फराह रहीस बीईओ डीघ ब्लॉक ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें कि कृपा शंकर पाण्डेय कलकत्ता में रहकर ऑटो चलाते हैं और मां संगीता गृहिणी हैं। समर पाण्डेय शारीरिक रूप से तो पूर्णतया स्वस्थ्य है लेकीन बोलने और सुनने में अक्षम है।अलग अलग तरह की दो प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेते हुए समर पाण्डेय की इस उपलब्धि पर मनोज पाण्डेय प्राचार्य, महेन्द्र शुक्ल, आशीष, अशोक , विवेक, अमित कुमार,बबलेश पांडेय, सुद्धू, मुखिया मिश्रा, राकेश पांडेय, गुडडू नेता, मंटू, गोविन्द सेठ , भोला शुक्ला, कालू पांडेय,धीरेन्द्र मिश्र,सहित शिक्षकगण और ग्रामवासीयों ने खुशी जाहिर की।
जितेंद्र पांडेय
इसे भी पढ़ें अवैध असलहा कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार