Home » ब्रेकिंग » सांडवा चंद्रिका विकास कार्यों का लिया जायजा

सांडवा चंद्रिका विकास कार्यों का लिया जायजा

प्रतापगढ: जिलाधिकारी संजीव रंजन पहुंचे खंड विकास सांडवा चंद्रिका विकास कार्यों का लिया जायजा।

मनरेगा एवं आवास के बारे में फीडबैक लेते नजर आए डीएम प्रभात संघ अध्यक्ष भीम सिंह एवं ग्राम प्रधान सांडवा चंद्रिका बबलू सिंह के निवेदन पर एवं अमृत सरोवर तालाब का औचक निरीक्षण करते हुए नजर आए डीएम।

खंड विकास अधिकारी अपर्णा सैनी डीएम को विकास कार्यों के बारे में जानकारी देती नजर आई बीडीओ।

खेल मैदान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बझान गांव स्टेडियम खेल मैदान देखकर खुश नजर आए डीएम।

सांडवा चंद्रिका क्षेत्र के विकास कार्यों को देखकर बहुत ही प्रसन्न एवं खुश नजर आए जिला अधिकारी संजीव रंजन।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने खंड विकास अधिकारी एवं कई पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए डीएम। 

मां चंद्रिका देवी के चरणों में माता टेक कर आशीर्वाद लेते हुए पूजा और आरती करते नजर आए जिलाधिकारी संजीव रंजन।

संवाददाता बिपिन मिश्रा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News