रोजगार मेले का आयोजन
जिला सेवायोजन कार्यालय एटा द्वारा राजकीय आईटीआई एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में
दिनांक 16 -12 -2023 को राष्ट्रीय आईटीआई एटा में प्रातः 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें प्रतिष्ठित कंपनिया 18 से 35 वर्ष तक की आयु के जूनियर हाई स्कूल / हाई स्कूल /इंटरमीडिएट स्नातक /परास्नातक /आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यार्थियों साक्षात्कार कर आकर्षक वेतन पर रोजगार हेतु चयन करेगी रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन सेवायोजन पोर्टल sevayojan.up.nic.in पर कराकर अपनी शैक्षिक योग्यता आयु वर्ग के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कंपनियां में ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें
ब्यूरो विष्णु रावत
ये भी पढ़ें डग्गेमार पर प्रशासनिक कार्रवाई
Post Views: 172